संवाददाता,कौशल तिवारी।
महाशिवरात्रि के पर्व की धूम धाम देश के हर कोने कोने से आ रही है। इस दिन हर व्यक्ति बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ महाशिवरात्रि व्रत रख कर महादेव को प्रसन्न कर रहे हैं। इस के साथ साथ महाशिवरात्रि के दिन पथरिया नगर में भी महादेव की भक्ति देखने को मिली।हर साल की तरह इस साल भी पथरिया में महादेव की बारात निकाली गई।बारात बड़ी खेर माता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के संजय चौराहा से होते हुए ब्लॉक पहुंची जहा मंदिर में महादेव और माता पार्वती की जय माला का कार्यक्रम रखा गया।फिर बारात ने बहा से चलना प्रारंभ किया तो नगर के सिद्धेश्वर धाम पहुंची जहा पर बारातियों का स्वागत हुआ। और महादेव जी और माता पार्वती की शादी की आगे की रस्में पूरी हुई। सिद्धेश्वर धाम कमेटी दारा हर साल इसी तरह से महाशिवरात्रि पर आयोजन किया जाता है।इस दिन नगर का हर व्यक्ति महादेव की बारात में शामिल होता है।नगर के व्यक्तियो दारा डीजे के साथ बारात निकाली जाती है।पथरिया पुलिस प्रशासन दारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाते है। साथ ही नगर के लोगो का पूरा सहयोग रहता है।