सुखा दिवस को भी खुले आम बिकी शराब आबकारी प्रहराअधिकारी नींद में

0
84

निंबाहेड़ा शहर मे उदयपुर रोड स्थित अहिंसा सर्किल के ठीक सामने जो लाइसेंस धारी शराब की दुकान वह सुखा दिवस के दिन भी शराब बेची जा रही है आपको बता दें कि २ अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती हैं इस वजह से २अक्टूबर को सूखा दिवस रहता है इस कारण शराब नहीं बेची जा सकती लेकिन दुकानदार द्वारा अपना एक कर्मचारी शराब की दुकान के अंदर बैठकर जो शटर मे छेद कर बहार से व्यक्ति आवाज लगता है और वह छेद में से शराब की बोतल दे ता है अब सवाल यह खड़ा होता हे की आबकारी अधिकारी द्वारा दुकान को सील कर दिया गया था तो उन्होंने कर्मचारी को अंदर ही बंद कर दिया था क्या फिर शटर मे जो छेद उनको नहीं दिखा फ़िर आबकारी अधिकारी किसकी और क्या मॉनिटरिंग कर रहे हैं अब देखना यह है कि आबकारी विभाग सुखा दिवस मे शराब बेचने पर क्या कार्यवाही करेगा

इस मामले को लेकर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक शायद नींद में है इसीलिए इस तरह अवैध रूप से बिक रही शराब के मामले में कोई कार्रवाई नहीं।

रिपोर्ट प्रकाश खत्री निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here