Follow Us

नगर परिषद जयसिंहनगर द्वारा आयोजित किया गया सूबे के मुख्य मंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण

कायाकल्प अभियान अंतर्गत सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को राशि आवंटन के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगर परिषद प्रांगण में समय 11 बजे दिन किया गया। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की सडकों के सुधार /उन्नयन हेतु प्रावधानित राशि रुपये 750 करोड की स्वीकृति एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि रुपये 350 करोड का वितरण निकायों को किया गया। इसके तहत नगर परिषद जयसिंहनगर निकाय को वार्ड क्र. 03 में कुल्ली सोनी के घर से बाईपास तक 1195 मीटर जिसकी लागत 18.54 लाख एवं वार्ड 06 तथा 09 में अयोध्याबस्ती गेट से राजेश कुशवाहा के घर तक 748 मीटर जिसकी लागत 11.61 लाख कुल राशि 30.15 लाख रुपये की 50 प्रतिशत राशि डामरी सडक का सुदृढीकरण कार्य कराये जानें हेतु प्रदाय किया गया है हलाकि जिस तरह से सूबे के मुख्यमंत्री ने भारी भरकम राशि नगर के कायाकल्प के लिए जारी किया है अगर उपरोक्त समूचे राशि को नगर के स्वीकृत विकाश कार्यों में व्यय कर दिया जायेगा तो समूचे नगर में विकाश की अलख जाग उठेगी लेकिन वर्तमान में ऐसा होता प्रतीत नही हो रहा क्युकी नगर परिषद में वर्तमान में जिस तरह से अराकजता फैली है उससे विकाश के सुदूर सपने देखना भी संभव प्रतीत नही हो रहा है आज के उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद जयसिंहनगर की अध्यक्षा सुसीला शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामनारायण पाण्डेय, पार्षद नीरज शर्मा, दिवाकर पयासी, सुरेन्द्र राव वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी चक्रधारी शुक्ला, रामनिवास पयासी, नंदन प्रजापति, परसुुराम द्विवेदी, रामनारायण द्विवेदी, महेन्द्र गुप्ता, इत्यादि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रही। कार्यक्रम आयोजन नगर पालिका की सीएमओ नीलम तिवारी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Comment