Follow Us

बहराइच मे स्थानान्तरित डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र को दी गयी भावभीनी विदाई

बहराइच 19 मई। जिले में 01 वर्ष 11 माह 15 दिवस के सफल कार्यकाल के उपरान्त जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी पद पर स्थानान्तरित होने वाले लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को जिले के अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, जिले के संभ्रान्त व गणमान्यजनों, बुद्धजीवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि 05 जून 2021 को जिले का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी कार्यशैली से जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र लोगों के बीच लोकप्रिय रहे। कार्यकाल के दौरान नैपियर घास के लिए किये गये नवाचार, निर्विवादित खतौनी, भूसादान अभियान, इन्वेस्टर्स समिट, फसल अपशिष्ट प्रबन्धन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अर्जित की गई उल्लेखनीय उपलब्धि को काफी समय तक याद रखा जाएगा।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनपद बहराइच की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के अपनी अलग पहचान रखने वाले जिले में कार्य करने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। डॉ. चन्द्र ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जनपद बहराइच शीघ्र ही आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से बाहर आकर प्रदेश के अग्रणी जिलों में अपना नाम स्थापित करेगा। डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों, जिले के अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों के सहयोग व स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के पवित्र मोहन त्रिपाठी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी, उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, संभ्रान्त व गणमान्यजन, बुद्धजीवी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, धर्मगुरू, उद्यमी व व्यापारीगण मौजूद रहे

Indian tv news ब्यूरोचीफ Jitendar bahadur BAHRAICH

Leave a Comment