नगर पालिका पीथमपुर में छूट के नाम पर लूट लोक अदालत में रहवासियों को दिए छूट के बिना नोटिस

0
17

संवाददाता: अमजद पटेल

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के नगर पालिका परिषद द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहा क्षेत्र के वार्ड 1,2,3 के झोन कार्यालय पर स्थानीय रहवासियों ने बकाया कर भुक्तान के लिए कतार में लगे। कर भरने वाले लोगो ने बताया कि हमे कर में या अधिभार में छूट नहीं मिली है, जिताने के नोटिस जारी किए उतने ही भरना पड़ा है। वही अधिभार के साथ नोटिस दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here