शिल्पकला के जनक को किया याद नीमकाथाना विश्वकर्मा जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। गुरुवार रात जागरण के बाद यज्ञ हवन पूजन किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी का गठन किया गया। इसमें ओमनारायण जांगिड़ को अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिनारायण जांगिड़ ने समाज में बालिका शिक्षा के घर जोर देते हुए कहा कि समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा आवश्यक है। इसके लिए समाज के लोगों को पहल करनी होगी। कार्यक्रम में समाजजन को समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन्डियन टी वी रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान