मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा आज से आप्रारंभ

0
39

डबरा, भितरवार दोनो शिक्षा विभाग के विकास खंड में 24 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। डबरा में 10वीं के 4655 अभ्यार्थी तो वही भितरवार मैं 2476 अभ्यार्थी दे रहे हैं परीक्षाएं, दोनो शिक्षा विकास खंड में कुल 10वी के 7131 अभ्यार्थी दे रहे हैं परीक्षा। डबरा ओर भितरवार में एक-एक परीक्षा केंद्र को संवेदनशील बनाया गया है, एक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डबरा वही दूसरा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भितरवार को संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज 10वी का हिंदी विषय का है पेपर, CCTV और पुलिस की निगरानी में शुरु हुई परीक्षा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here