Follow Us

महादलित टोला में नही आता है हर घर नल योजना का एक भी बूंद पानी

सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 डिगा चौक के समीप सैकड़ों महादलित परिवार को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं हर घर नल योजना का अब तक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है।महादलित परिवार ने बताया की जब से इस योजना की शुरुआत हुई है तब से अब तक हमलोगो को पीने के पानी का नसीब नहीं हुआ है।वैसे दिखावे के लिए सभी घरों में योजना का पाईप लगा हुआ है लेकिन उसमे से आज तक पानी नहीं टपका है,पानी के नाम पर आयरन युक्त और गंदा पानी पीने पर हम लोग मजबूर है।ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की समय समय पर वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं की जांच तो की जाती है लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है नही तो अब तक में यहां के सैकड़ों महादलित परिवार को शायद पीने का साफ पानी नसीब हो सकता था।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

Leave a Comment