धार्मिक स्थल से अपने घर जा रहे उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने बाले परिवार के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए एवं एक महिला की मौत हो गई, घायलों ने बताया कि डृाईबर को नींद आ गयी थी जिससे यह हादसा हो गया, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजपुरा गॉव के पास की बताई जा रही है, गाड़ी टियागो कंपनी की बताई जा रही है जिसका नम्बर up32lko813 है|