मध्य प्रदेश शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
23

मध्य प्रदेश शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाना करेरा द्वारा अज्ञात आरोपी द्वारा 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया!
को फरियादी ने अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण के संबंध में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की उम्र 6 साल दिनांक10.02.23 को अपनी मां के साथ वडोरा मैं गौड बाबा के स्थान पर हो रही भागवत में गई थी मेरी पत्नी भागवत सुनकर घर आ गई पत्नी द्वारा लड़की को कहीं चला जाना बताया था , फिर मैंने लड़की की तलाश भागवत में लगने वाले मेले में व रिश्तेदारों में की जो कहीं नहीं मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना करैरा में नाबालिक लड़की के अपरहण के संबंध में दिनांक10.02.23 रात्रि 11:00 बजे अपराध क्रमांक90/23धारा363 ताहि पंजीबद्ध किया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस पार्टियां बनाकर अपरहण बालिका की तलाश की गई जो ग्राम बडोरा के स्कूल के पास सरसों के खेत में मृत अवस्था में मिली जिसकी जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई जिस पर से प्रकरण में धारा366ए,376एबी,302ताहि एवं 5 एम/6 पॉक्सो एक्ट इजाफा किया गया।

सिटी रिपोर्टर पंकज ओझा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here