मनुष्य योगी नही तो उपयोगी अवश्य बने

0
11

गोलाबाजार 28 फरवरी।नगर पंचायत गोला के गोपालपुर में मंगलवार को ऋषि सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वाराणसी से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्रीविद्या सिद्ध एवं ज्योतिष सम्राट कथा वाचक राघव ऋषि जी महाराज ने उपस्थित श्रोता गणों को भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि मनुष्य यदि योगी नही बन सकता है तो उपयोगी अवश्य बने। उद्धव प्रसंग की ब्याख्या करते हुए आगे कहा कि भक्ति को यदि ज्ञान का साथ होता है तो जीवन पूर्ण बनता है।ज्ञान प्रेम के बिना निरर्थक है।ज्ञान भक्ति और बैराग्य तीनो का समन्वय होने से प्रभु मिलन होता है।
सौरभ ऋषि ने हरि प्रीत लगा कर चले गये भजन सुनाया तो श्रोतागण अश्रुपूरित होकर भावविभोर हो गए।आगे कहा कि मानव जीवन भोग विलास के लिए नही बल्कि प्रभु भक्ति के लिए मिला है।कथा का शुभारंभ मदरिया मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीश दास महराज ने व्यास शक्तिपीठ की आरती उतार कर और कथावाचक को माल्यार्पण कर हुआ।इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र के सम्मानित लोग भारी संख्या में मौजूद होकर कथा का रसपान किया।

इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here