Follow Us

मंदिर के सामने मदिरालय बन रहा जनता की परेशानी का सबब

मंदिर के सामने मदिरालय बन रहा जनता की परेशानी का सबब

मदिरालय हटाए जाने की युवा मोर्चा ने की मांग

अनूपपुर से अजय नामदेव

अनूपपुर। अनूपपुर जिला के नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र अंतर्गत जमुना कालरी में शीतला मंदिर प्रांगण के सामने अंग्रेजी शराब दुकान विगत कई वर्षों से संचालित की जा रही है जिससे आए दिन मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु भक्तों को शराबियों के कारण विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वहां पर शराब के मद में चूर नशेड़ी ओ और भक्तों के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। जिससे भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां तक कि प्रांगण में महिलाओं को अंदर प्रवेश से भी डर लगता है। जिस को ध्यान में रखते हुए समाज हित कार्य के पहल को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं अनूपपुर जिला कलेक्टर सोनिया मीणा , जिला पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम जी को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि यह अंग्रेजी शराब दुकान जल्द से जल्द मंदिर प्रांगण के सामने से हटाई जाए ।

 

मंत्री ने दिया आश्वासन

युवा मोर्चा द्वारा मंदिर के सामने मदिरालय होने से भक्तों को होने वाली परेशानी का विवरण तो पर्चा लिखकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को दे दिया। जिस पर मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मौखिक रूप से मदिरालय हटाने का आश्वासन तो दिया है । लेकिन विगत कई वर्षों से चले आ रहे मदिरालय पर ना तो किसी भी बड़े नेता ने अब तक विरोध दर्शाया है और ना ही इस मदिरालय को मंदिर प्रांगण से हटाने की कोई भी कार्यवाही की है जिससे यहां के भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए युवा मोर्चा ने एक कदम सामाजिक पहल के रूप में अपनाया है देखना यह है कि क्या युवा मोर्चा की इस आवाज को मंत्रियों के कानों तक गूंजती है या की आश्वासन तक कि यह दबकर रह जाती है। देखना यह है कि क्या मौखिक आश्वासन पर मंत्री अपनी आगे की कार्यवाही करेंगे या वह आश्वासन तक ही सिमट कर रह जाएगा। इस सामाजिक कार्य को करने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शारदा दुबेदी , अरुण पांडे , शिवम यादव , नितेश पोद्दार, दिनेश केवट , रंजीत नामदेव ,सतीश यादव , प्रदीप सिंह , रवि मिश्रा , मुकेश भैया , विकास जयसवाल एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment