मनीषा रानी ने अब्दु रोजिक को किया जबरन किस, वीडियो देख भड़की उर्फी जावेद ने लगाई फटकार

0
64
Manisha Rani
Manisha Rani

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इस वक्त चर्चाओं में बना हुआ है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच कई लड़ाई- झगड़े और कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिल रही हैं। दर्शकों के बीच बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस शो को लेकर अब एक अपडेट्स आया है। आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी का लेटेस्ट एपिसोड काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क की आढ़ में मनीषा रानी ने छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक के साथ जो किया उसे देखकर सब ऑडियंस का गुस्सा भड़क उठा। इसके अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 में एक टास्क के दौरान मनीषा रानी ने अब्दु रोजिक को किस कर डाला। दरअसल, अब्दु शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे और अब्दु को घर के कुछ कंटेस्टेंट के साथ शॉर्ट वीडियोज शूट करना था। इस दौरान अब्दु रोजिक से किन्हीं 4 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया था। ऐसे में उन्होंने जैद हदीद, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और मनीषा रानी को चुना। अब्दु ने हर कंटेस्टेंट के साथ वीडियो शूट किया। ऐसे में अब्दु ने मनीषा रानी के साथ जकूजी में वीडियो शूट किया। वहीं, अब्दु गाना गाते दिखे और मनीषा उनके साथ डांस करती और पोज देती नजर आ रही थीं। लेकिन मनीषा ने अचानक अब्दु को पकड़कर एक के बाद एक किस करना शुरू कर दिया। मनीषा की इस हरकत से अब्दु बहुत ज्यादा असहज नजर आए। अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग मनीषा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, इस पर अब उर्फी जावेद का भी रिएक्शन सामने आ गया है। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर इसका वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा, श्ये देखना बहुत अनकंफर्टेबल है। वो क्यों उसे जबरन किस किए चली जा रही है? वो कोई बच्चा नहीं है। सीमाएं समझो लोगों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here