मनोहर थाना विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन इकलेरा अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ

0
72

दिनांक 27 अगस्त 2023 को विधानसभा क्षेत्र मनोहर थाना की भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला अकलेरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवासी विधायक श्री अनिल नौटियाल रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री गोविंद रानीपुरिया द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की गई दौरानी कार्यक्रम मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात संस्करण 104 को सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवासी विधायक अनिल नौटियाल जी ने सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनों-दिन प्रगति क सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि विधानसभा 2023 लोकसभा 2024 मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने क्षेत्रीय विधायक श्री गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की केंद्र सरकार की योजनाओं को किसान सम्मन निधि उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मुद्रा योजना गरीब कल्याण योजना एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के विकास कार्यों नहीं बुलाया जा सकता है इस मौके पर विधानसभा विस्तारक ब्रजराज मीणा जिला उप प्रमुख बैनाथ मीणा दिनेश मंगल विजय न्याती रामनारायण पाटीदार नीलम पारेता कालूराम मीणा राधेश्याम दादा उप प्रधान जानकीबाई गुप्ता मंडल अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणमल गोयल देवेंद्र शर्मा भंवरलाल लोधा पूर्व प्रधान लाली बाई पृथ्वी सिंह घनश्याम भंडारी मोहन विजय रमेश गड़ा राजमल पड़ता परमानंद सुमन दिलीप जैन श्याम पारेता देवेंद्र शर्मा सतनारायण गुर्जर अनूप गौतम योगेंद्र सोनी राम नारायण एडवोकेट परमानंद लोधा पूर् सिंह किराड शंकर लाल मीणा जुझार सिंह भील हेमराज लोधा पीसी वर्मा सलीम मेवाती राधेश्याम तोमर राकेश वाल्मीकि लक्ष्मी नारायण शर्मा मनीषा मीणा अश्वनी त्रिपाठी भिमराज मीणा राधेश्याम मीणा सोहेल मोहम्मद हीरालाल मीणा रूपचंद लोढ़ा अर्जुन गुर्जर योगेंद्र चंद्र प्रकाश सुमन हीरालाल मेघवाल फूलचंद भील बजरंग लाल भील जनपद महेंद्र मोहनलाल लोधा भगवान सिंह रामस्वरूप लोधा खालिद भाई मंजू भाई हजारीलाल मथुरालाल लालचंद लोधा मोहनलाल हरिनारायण सरपंच प्रताप गुर्जर पार्षद राकेश बैरवा जितेंद्र राठौर सतनाम मेघवाल नितेंद्र दिव्यांश ने आरती राकेश बैरवा नंदराम गुर्जर सुरेश शर्मा रोहित बेरवा राधा कृष्ण गुप्ता संपत राज गुर्जर उम्मीद गुर्जर जगदीश मीणा शैलेंद्र पाठक महेंद्र पांचाल दिनेश मीणा अमर सिंह मीणा गोवर्धन मीणा थानवाद गुलाबचंद मीणा इत्यादि बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रामदयाल लोधा
इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here