विद्युत विभाग पलिया कलां में चला मेगा डिस्कनेशन अभियान

0
28

पलिया कलां का बिद्दुत विभाग की चेकिंग अभियान में बड़े बकायेदारों के साथ साथ छोटे मझोलों की भी कटी लाइन। पलिया बिद्दुट विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने कनेक्शन के बाद समय पर नही पहुंचते मीटर रीडर। उपभोताओं को चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते है बिद्दूत विभाग के बिल समय पर नही जमा होने पर उपभोक्ताओं को ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है बिद्दूत बिल। आखिर कब तक उपभोक्ता कटेगा विभाग के चक्कर क्यों संज्ञान नही लेते बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी। जब मीडिया टीम ने चेकिंग अभियान में मौके पर मौजूद बिद्दूत कर्मी से बात चीत की उन्होंने बताया की यह विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं एलएनटी कंपनी ने कनेक्शन किया है वो समझे। जांच पर निकले अधिकारी कर्मचारी के पास नही होती है उपभोक्ता की डिटेल। जब हम इसकी जानकारी लेने के लिए जे ई शाहब के पास पहुंचे तो नसे में धुत्त मिले जे ई शाहब। और बताया की हमारा ब्लड प्रेसर 630 है और हाई शुगर है ये क्या बोल गए जे ई शाहब। जबकि नॉर्मल व्यक्ति का बीपी 120/80 होता है। महोदय जी नसे में इतने धुत्त थे कि उनसे बोला तक नही जा रहा था। आइए देखते हैं चेकिंग अभियान में किस हालत में बिद्दूत विभाग के अधिकारी|

लखीमपुर खीरी से संजय सिंह की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here