रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
रूपनगर 9 फरवरी, श्री शिवशक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति द्वारा सातवें दिन की प्रभात फेरी श्री शिव मंदिर स्वर्णकार से निकाली गई। पंडित श्री धर्मपाल जी द्वारा पूजा अर्चना के बाद ध्वजा वाहक राजू कथुरिया जी के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कृष्णा नगर निवासी अमरपाल जी के घर पहुंचे। प्रभात फेरी हमें राजेंद्र चौधरी जी ने रेहडी की सेवा निभाई।
भजन वंदना के पश्चात प्रभात फेरी जर्सी फार्म के पास आरती जी के घर पहुंची, प्रभात फेरी में भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे इसके पश्चात प्रभात फेरी श्री स्वर्णकार मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष हरमिंदर पाल सिंह जी आहलूवालिया ने बताया कि भोले बाबा की शादी के अवसर पर समिति द्वारा मंदिर में 15 फरवरी को मेहंदी की रसम की जाएंगी।