‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान का जनपद में होगा दिव्य व भव्य आयोजन-जिलाधिकारी

0
49

भदोही 08 अगस्त 2023ः-‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा -2023 अभियान’’ को भव्य एवं सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने समस्त विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’(09 से 30 अगस्त 2023) एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जायेगा। उक्त के संदर्भ में जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि‘‘ हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण स्वंयसहायता समूहों एवं विभिन्न संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए तथा नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगो को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाए।जिलाधिकारी ने ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत 2023 को पंच-प्रण की शपथ के संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 09 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, विकास खण्डों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महा विद्यालयों सहित औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच-प्रण का शपथ दिलाई जानी है।अमृत काल के पंचप्रण-‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मै शपथ लेता हूॅ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।मै शपथ लेता हूॅ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मै शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।मै शपथ लेता हूॅ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मै शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहॅूगा।जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस गरिमामयी कार्यक्रम के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे उसका पूरी पारदर्शिता, तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगें।आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमोें के अन्तर्गत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक जनपद में अमृत कलश यात्रा से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लाक स्तर/नगर पालिकाओं/निगमों पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, उद्योग व्यापार मण्डल, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि के स्वयं सेवकों एवं एनसीसी/एनएसएस की प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा का आयोजन, विद्यालयों मे स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, जनपद के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीदों सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचायत/स्थानीय निकाय स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों में आजादी विद्यालयों में आजादी के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here