भादर ब्लॉक में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
75

अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में संजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृत संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में जनपद अमेठी के भादर ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के तहत कार्यालयों में, विद्यालयों में, तहसीलों एवं ग्रामों में लोगों को *‘‘पंच प्रण‘‘* की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में भादर में BDO हरिश्चंद्र सिंह जी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे”। इस अवसर पर ब्लॉक के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ़ अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here