Follow Us

मिनेरवा अस्पताल यानी मौत का अस्पताल

संभागीय ब्यूरो राजीव तिवारी

रीवा संजय गाँधी हॉस्पिटल से भृष्ट अस्पताल शायद ही दुनिया के किसी कोने मे देखने को मिले परन्तु वर्तमान समय मे रीवा मे एक और नया अस्पताल खुल चूका है l अब अकेले संजय गाँधी ही नहीं मिनेरवा मे भी मौत परोसी जा रही
क्या मौत का अस्पताल है यह मिनेरवा रीवा खबर रीवा जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित मिनेरवा अस्पताल से जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की गलत इलाज के दौरान हुई मौत गोढहर निवासी शिवम मिश्रा के पुत्र को बुखार हुआ था जिसको लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर गौरव त्रिपाठी के गलत इलाज के दौरान मौत हो गई है सूत्रों के मुताबिक लोगों का कहना है कि मृतक शरीर का झूठा इलाज का दिखावा कर मरीज के परिजनों से मिनेरवा अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पैसा एटा जाता है और जब से अस्पताल खुला है तब से विवादों में हमेशा घिरा रहता है मृतक बच्चे को सिविल लाइन पुलिस ने अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा सच्चाई मामले की जांच पुलिस कर रही है|

Leave a Comment