राम बमुरिया जिला ब्यूरो चीफ
मुंगावली – विकास यात्रा के दौरान ग्राम देवरछी से पीएचई मंत्री का कपड़े उतार कर मुहँ हाथ धोने का एक वीडियो सामने आया था वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें बताया जा रहा था की विकास यात्रा के दौरान किसी शरारती तत्व ने पीएचई मंत्री को करेच लगा दी थी जिससे मंत्री को खुजली होने लगी थी और मंत्री कपड़े उतार कर मुंह हाथ धो रहे थे वीडियो में पीएचई मंत्री भी करेच लगाने की बात कहते नजर आए हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ विपक्ष भी इस मामले में मंत्री पर हमला बोलने में पीछे नहीं था विपक्ष इस मामले में पीएचई मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कह रहा था कि मंत्री का समय आ गया है अब करेच भी लगेगा खुजली भी होगी और जनता वोटों का करंट लगाकर जवाब भी देगी।
वायरल वीडियो मामले में अब पीएचई मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव की सफाई आई है पीएचई मंत्री ने शनिवार को ग्राम झागर वमुरिया में विकास यात्रा में पत्रकार वार्ता कर मामले में बताया है कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है वीडियो गलत तरह से वायरल किया जा रहा है वही कांग्रेस युवा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पाल सिंह यादव ने फैजाबाद विकास यात्रा को विनाश यात्रा बताया|