इंडियन टीवी न्यूज सुशील चौहान
बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिक की हत्या
बरघाट(एमपी)-प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई ग्राम मगरकठा निवासी नाबालिक ने अपनी बहन से छेड़छाड़ करने वाले तीन नाबालिकों का विरोध किया लेकिन तीनो नाबालिकों ने रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे उसे अपने घर बुलाया और चाकू अव सायकिल की चैन गले मे लपेटकर उसकी हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए प्लास्टिक की बोरी का उपयोग किया। जहाँ बोरी में नाबालिक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही बरघाट पुलिस मौके पर पहुची अव तीनो नाबालिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।