Follow Us

बहराइच के गेंदघर मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन हमारा आंगन हमारे बच्चे

बहराइच, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गेंदघर बहराइच के परिसर में निपुण भारत मिशन के अतंर्गत स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के तहत “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा० विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विशिष्ट अतिथि एम०एल०सी० श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सी०डी०पी०ओ०. आंगनबाड़ी कार्यकत्री, समस्त एस०आर०जी० एवं ए०आर०पी०, नोडल शिक्षक, समस्त जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्राचार्य डायट श्री उदयराज द्वारा कार्यक्रम की रूप-रेखा का विस्तार से वर्णन किया गया। मा० विधायक सदर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि 2017 से बेसिक शिक्षा मंत्री रहते हुए उनके द्वारा विभाग में रोपित वृक्ष आज वृहद आकार प्राप्त कर रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने भाषा विषय की समझ व पढ़ाने के तरीके पर एक कुशल अध्यापक के रूप में मार्गदर्शन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राज कपूर द्वारा अपने बचपन को याद करते हुए बाल विकास की योजनाओं के सफल संचालन हेतु सभी का आवाहन किया
मा० विधायक उच्च सदन डा० प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नये सत्र के लिये विद्यालयों की स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत साज-सज्जा करने व विद्यालय प्रवेश को जन आंदोलन का रूप देने व उत्सव के रूप में मनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री श्रवण कुमार मिश्र एवं मंच संचालन श्री चंद्रेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने संविलियन विद्यालय यादवपुर वि०ख० तजवापुर के कक्षा 1 व 2 के निपुण बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिभागी बच्चों को कल दुर्गा अष्टमी के अवसर पर प्रोत्साहन स्वरूप वस्त्र आदि भेंट करने की घोषणा की गयी|

ब्यूरो चीफ Jitendar bahadur

Leave a Comment