छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया अपने क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।उनके द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को अच्छी सड़कों से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में एक नई सफलता मिली है।लोकनिर्माण विभाग ने विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया की मांग पर छतरपुर से सटई तक लगभग 20 किमी लंबी नई डामर सड़क को मंजूरी दी है।जिसका निर्माण 38 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।मलोकनिर्माण विभाग ने 14 जुलाई 2023 को इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का पत्र जारी कर दिया है।छतरपुर सटई रोड की जनता लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रही थी।जनता ने इस मांग के पूरे होने पर विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया है।
जीतेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश