तीन सामुदायिक भवनों का विधायक आलोक चतुर्वेदी ने किया भूमि पूजन

0
35

छतरपुर। पिछले दिनों धर्मप्रेमियों ने शहर के विभिन्न मंदिरों के पास सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग विधायक आलोक चतुर्वेदी से की थी जिसे पूरा करते हुए गुरूवार को विधायक ने शहर के तीन अलग-अलग मंदिरों में सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सभी सामुदायिक भवन 5-5 लाख की लागत से तैयार किए जाएंगे। उक्त राशि विधायक निधि से प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे विधायक ने सर्वप्रथम मरई माता मंदिर पहुंचकर माथा टेका और इसके बाद मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद साढ़े 4 बजे विधायक ने महलों के पास स्थित गणेश मंदिर में तथा 5 बजे हनुमान टौरिया मंदिर के पास सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि काफी दिन पहले मंदिरों में आस्था रखने वाले धर्मप्रेमियों और मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिरों में सामुदायिक भवन निर्मित कराने की मांग की थी ताकि मंदिर में होने वाले आयोजनों में सुविधा मिल सके। लोगों की आस्था को ध्यान में यह निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के संकट मोचन मंदिर के पास भी एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, शीघ्र ही उक्त भवन का लोकार्पण किया जाएगा। विधायक ने बताया कि सभी भवनों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों तथा ठेकेदारों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here