विधायक रोमी साहनी ने तत्काल डीएम से बात कर पीड़ितों जल्द मुवाबजा दिलाने के लिए किया आग्रह। विधायक रोमी साहनी ने पीड़ितों की मदद के लिए व्यापार मंडल से भी किया आग्रह। साथ ही लापरवाह विभाग पर कार्यवाही के लिए युवा जनहित समिति ने विधायक को दिया शिकायत पत्र। एक लाख रुपए नकद देकर हर संभव मदद का दिया आश्वाशन। साथ ही वहां के व्यापारियों को मुवाबजे के लिए विधानसभा में भी रखेंगे पीड़ितों की बात। पीड़ितों ने अग्निशमन विभाग पर ढाई घंटे लेट पहुंचने का लगाया आरोप। साथ ही लोकल पुलिस पर भी आग नही बुझाने देने तथा कोई भी मदद न करने लगाया आरोप। यदि दमकल विभाग की गाड़ी समय से आती तो आग पर काबू पाकर लाखों का नुकसान होने से बचाया जा सकता था।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी