बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो आज भी अपनी पक्की दोस्ती से अपने फ्रेंडशिप गोल्स देती हैं। और उस लिस्ट में एक नाम आता हैं मोनी रॉय और दिशा पाटनी का जिनकी दोस्ती इतनी पक्की हैं की बॉलीवुड में इनकी दोस्ती के चर्चे अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। बता दे की इनकी दोस्ती को हुए भी अभी ज्यादा समय नहीं हुआ हैं लेकिन फिर भी मौनी और दिशा बी-टाउन की नई बेस्ट फ्रेंड्शिप हर जगह चर्चाओं में हैं। हाल ही में, दिशा ने मौनी की बॉडी पर ऐसा कमेंट कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।
दिशा पाटनी और मौनी रॉय बी-टाउन की न्यू बेस्टीज हैं, जो इन दिनों साथ में वेकेशन मना रही हैं। दोनों की बेस्ट फ्रेंड गोल्स देते हुए तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती नजर आ रही हैं। हाल ही में, मौनी रॉय ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उनकी बेस्टी दिशा पाटनी ने रिकॉर्ड किया है। क्लिप में मौनी सड़क पर हॉट लुक में बलखाती हुई नजर आ रही हैं तो वही उनकी बेस्टी इसे शूट करते हुए।गौरतलब हैं कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय ऑरेंज-व्हाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को एक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया हुआ है। वह बलखाते हुए सड़क पर टहलती हुई नजर आ रही हैं और वही दूसरी ओर उनकी न्यूली बेस्टी दिशा उनकी क्लिप बना रही हैं।मौनी उन्हें मना कर रही हैं कि वह वीडियो न बनाए, क्योंकि उन्हें नर्वस फील हो रहा है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस नहीं मानीं। फिर मौनी ने गॉगल्स पहने और डांस करने लगी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं। मौनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं दयालुता और शरारत में विश्वास करती हूं और डांस में भी. खासकर जब डांस जरूरी नहीं है. एक्स.” इस पर दिशा ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “इस बॉडी को देखो.”
बता दें कि इस वेकेशन से ही दिशा और मौनी की हाल ही में दोस्ती हुई है। दोनों अक्षय कुमार के साथ ‘द एंटरटेनर टूर’ का हिस्सा थीं जिसके बाद दोनों की ऑफिसियल मीटिंग दोस्ती में बदल गई।