भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन

0
21

गुठनी प्रखंड कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आम से लेकर खाश सभी लोग परेशान है. कोई भी कार्य बिना भ्रष्टाचार, रिस्वतखोरी, दलालो के मेल – मिलाप के बिना नही हो सकता, प्रखंड कार्यालय मे भ्रष्टाचार चरम पे है,जिस से आम जनता त्रस्त हो गई है. जिस को लेकर सोमवार को प्रखंड परिसर मे जनप्रतिनिधियो द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया! इस प्रदर्शन मे जनप्रतिनिधियो ने कहा की हर सरकारी कार्य मे दलालो का बोल बाला है,चाहे प्रखंड कार्यालय हो या थाना, सरकारी योजनाओं मे भी रूपए की मांग को जाती है. BDC विनीत नाथ तिवारी ने कहा की क्षेत्र मे आपराधिक घटनाये बढ़ गई है, लोग हमेसा दहशत मे रहते है की कब कही कोई बड़ी घटना ना हो जाये, जमीन के दाखिल -खारिज मे CO एवं कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, प्रधानमंत्री आवास योजना मे लाभार्थियों से दलालो द्वारा अवैध वसूली की भी बात सामने आरही है. जनवीतरण प्रणाली मे भी डीलरो द्वारा तय माप से कम खाद्यान तौला जाता है. उन हो ने कहा की जब तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, लोगो का विकाश नही हो सकता, हम सब मुखर होकर इन गलत चलन का विरोध करेंगे, नही तो आने वाले समय मे जानत को और भी कठिन समय का सामना करना पड़ेगा. विनीत नाथ ने प्रखंड की सम्मानित जनता एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूँ की आप सभी अपने क्षेत्र मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे इस मुहिम को तेज करें, अगर आप सब को लगता है की कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी किसी काम मे अनियमितता कर रहा है तो आप सभी उसके खिलाफ एक होकर उसका विरोध करें हम सब आपके साथ है.। इस कार्यक्रम मे – विनीत नाथ तिवारी (प्रखंड प्रमुख प्रत्याशी गुठनी ) प्रभावती देवी पति शिवदत्त राम (उप प्रमुख गुठनी ) मनोज ठाकुर, छोटे लाल जी जिला परिषद,ओमप्रकाश तिवारी (सोनू बाबा ),रमेश मिश्रा जी, वाल्मीकि प्रसाद,रविंद्र पासवान, कुंवर शर्मा, भीम राज यादव, विद्यासागर बैठा जी गौतम राय जी,दिनेश यादव उर्फ विधायक जी, मनोज गोड़ जी, रविंद्र राम जी कमरुजमा अंसारी, एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे!

अजय कुमार दुबे ब्यूरो – सिवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here