Follow Us

एमपी शिवराज सरकार एक बार फिर बेनकाब , शिवराज के राज में किसान लाचार एवं बेबस

खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील में 5 वर्षो से चली आ रही है, उद्धवहन नहर सिंचाई योजना के काम में लापरवाही भर्ती जा रही है। तथा लक्ष्मी क्रंट्रक्सन के नेतृत्व में कर्मचारीयों द्वारा किसान के कुएं को नुकसान पहुँचाया है!जिसकी वजह से किसान हरि पिता मोतीराम की 3 साल की केले की फसल में भारी नुकसान हुवा है! किसान ने स्वयं के द्वारा बताया है। कि मैंने कई बार इसकी शिकायत खरगोन जिला कलेक्टर, भगवानपुरा तहसील में तहसीलदार साहब को एवं यंहा तक कि खरगोन, बडवानी के सासंद गजेंद्र पटेल और भगवानपुरा विधानसभा के विधायक केदार डावर और स्वयं के द्वारा एमपी के मुख्यमंत्री खरगोन के दौरै पर आए थे तब उनको भी शिकायत की गई थी,तथा सब ने शिकायत सुनी भी है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ निराकरण नहीं हुआ है!एवं सब अपने अपने पल्ले झाडते हुए नजर|

इण्डियन टिवि न्यूज़ रिपोर्टर दिग्विजय सिंह

Leave a Comment