Follow Us

एमपी बिगडा मौसम का माहौल, एवं तेज हवाओं के साथ गरज बरसकर बरसे बादल, किसानो मैं हुई हलचल

मध्यप्रदेश में मौसम का माहौल बिगडता हुआ नजर आया है, लगभग बीते 8 दिनों से लगातार आसमान में बादल छाये हुए है, कल शनिवार भी आसमान में काले बादल छाये हुए थे तथा शनिवार के दिन शाम होते होते अचानक बिजली कि कडकडाहट एवं बादलो कि गरजना कि आहट सुनाई दि उसी समय 6:30 बजे के आसपास बिन मौसम हल्की बारिश भी शुरु हो गयी एवं देर रात करीब 1 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश हुई हैं, इस वजह से कई अन्नदाता किसानों की गेंहू एवं चने की फसले ओंधे मुह पडी और जमीन से चिपक गई ,दर्शल किसानो की 6 महिने की फसल पकने में आ गई है,और जगह फसल कटाई का काम अभी शुरु हि हुआ था कि मौसम ने अचानक करवट बदल ली! पीछले 6 महीने की बारिश की फसल भी बिल्कुल इसी तरह से नष्ट हो गई थी। जिससे किसानो की रात – दिन की एवं खुन – पसीने की सारी मेहनत खराब हो गई हैं ! इस बिन मौसम बरसात खरगोन, खण्डवा, धार बडवानी सहित कई जिलो में अन्नदाताओ को नुकसान पहुंचाया है, तथा इस कुदरती आसमानी आफत में किसी बिजनेस मैन का बिजनेस नहीं डुबा है, और ना हि किसी नौकरीपेशा लोगो की नौकरीया डुबी है, मगर इस आसमानी आफत ने अन्नदाताओ कि सारी उम्मीदो को डुबाकर रख दिया है, लेकिन फिर भी किसान भाई यह सब सोचकर खुश हो लेता है, कि मेरे अकेले का हि नही बल्कि सभी किसानो का नुकसान हुआ है! वाह रे मेरे भारत देश के किसान शायद इसलिए 26 जनवरी पर और 15 अगस्त पर विधार्थियों द्वारा कहा जाता हैं, जय जवान जय किसान जिला खरगोन|

इण्डियन टिवी न्यूज़ से दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment