Follow Us

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: माखननगर में 31 जोड़ों का हुआ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह

रिपोर्टर पं तरुण जोशी

माखन नगर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को माखननगर में सीएम राइज स्कूल ग्राउंड में संपन्न हुआ। आयोजन में कुल 31 जोड़ों का विवाह हुआ। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, श्रीमती माया नारोलिया, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने विवाहित युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान जनपद सीईओ जनपद सीईओ संदीप डावर भी उपस्थित रहें।
“हमारी बेटियों का रखना ध्यान”
आयोजन में विधायक विजयपाल सिंह ने सभी वरों से कहा कि हमने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भांजियां एवं अपनी बेटियां उपहार सहित आपको पाणिग्रहण संस्कार के माध्यम से सौंपी हैं। हमारी सभी बेटियों का ध्यान रखना। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने गत दिनों घोषित लाड़ली बहना योजना की जानकारी भी उन्होंने मंच से दी।आयोजन को सफल बनाने में जहाँ एक ओर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने महती भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर इस पुनीत पावन कार्य में गणमान्य नागरिकों ने सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।

Leave a Comment