लोकेशन बन्हैर/बिस्टान खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील एवं नगर पालिका परिषद बिस्टान के वार्ड क्रमांक 13 व 14 ग्राम बन्हैर मे नालियों का गन्दा पानी आम रास्ते पर फैल रहा हैं, जिससे आने – जाने वाले ग्रामीणो को कई परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। एवं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारीयो के गांव में न आने से गांव की गलियों में गन्दे जलभराव के कारण रास्ते खराब हो चुके हैं नालियां किचड और गन्दगी से भर चुकी है।तथा इस गन्दगी की वजह से ग्रामीणो को संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है।ग्रामीणो ने बताया है कि आज से ठिक 1 माह पहले नगर परिषद के कर्मचारीयो द्वारा सफाई की थी तब से लेकर आज तक नगर परिषद के कर्मचारी आज नही आए तथा ग्रामवासियो का कहना है, कि अगर कोई ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नही सुनेगा तो डिएम साहब से शिकायत करने पर मजबूर होगे|
जिला खरगोन इण्डियन टिवी न्यूज़ ग्विजय सिंह