नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर और विधायक प्रतिनिधि ने रोजगार दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
27

रिपोर्ट :- उपेंद्र कुमार गौतम रायसेन।

रायसेन मुख्यालय स्थित वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक स्वयं तो आत्मनिर्भर बन ही रहे हैं, साथ ही दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। गॉवों और नगरों में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समूहों से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है, उनमें आत्मनिर्भर बनने और परिवार के आर्थिक विकास में योगदान देने की इच्छाशक्ति बढ़ी है। इसी का परिणाम है कि आज शहरों की ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की भी अनेक महिलाओं ने देश-प्रदेश में सफल उद्यमी की पहचान बनाई है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि युवा नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाले बनें, स्वयं का रोजगार स्थापित करें। इसके लिए शासन द्वारा अनेक स्वरोजगारमूलक योजनाओं तथा कार्यक्रम संचालित कर युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवाओं को प्रशिक्षण देकर, उनका कौशल उन्नयन करने के साथ ही बैंकों के माध्यम से रोजगार स्थापित करने ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जमना सेन द्वारा भी संबोधित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here