एसडीम और तहसील दफ्तर परिसर समाना में बारिश के पानी ने जमाया अपना डेरा

0
35

Ravinder Kumar Patiyala ITN

समाना 05 जुलाई 2023:- आज बड़े दिनों से पढ़ रही उमस भरी गर्मी से उस समय राहत मिली जब दोपहर के समय मानसून की झमाझम बरसात होने लगी जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर लोगों को शहर में जलभराव का सामना करना पड़ा जिससे लोगों को बड़ी मुश्किल आई जहां एक तरफ सड़कें नदी में तब्दील हो गई वहीं दूसरी ओर सामना के एसडीएम और तहसील दफ्तर परिसर पर बारिश के पानी ने अपना डेरा जमा लिया आज एसडीएम और तहसीलदार दफ्तर परिसर में घुटनों तक बारिश का पानी भरा हुआ नजर आया जिससे काम करवाने आए लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा!सरकार को चाहिए कि निकासी का उचित प्रबंध करना चाहिए तांकि आने वाले दिनों में बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव का सामना ना करना पड़े!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here