नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

0
17

सिवनी नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा बरघाट निवासी जय टेमरे ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी की भवन अनुज्ञा पत्र के लिए प्रत्येक अनुज्ञा के दो हजार मांग की जिस पर आज पांच अनुज्ञा के दस हजार जय टेमरे ने कामनी लिल्हारे को दिए वो उसी समय लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड लिया जिस नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है लोकायुक्त टीम में डीएसपी श्री झडवडे जी, पंकज तिवारी सहित अन्य लोग शामिल है।

संवाददाता वाहिद खान सिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here