
संवाददाता धर्मेन्द्र मिश्रा
शिवपुरी: लगभग दो माह पहले पकड़ी गई लक24889ड़ी से भरी ट्राली जिसके मालिक का आज तक वन विभाग पता नहीं लगा पाया अधिकारियों से पूछने पर जवाब सिर्फ यही मिलता है की जांच चल रही है बहुत जल्द पता लगा लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी परंतु विगत 2 माह से वन विभाग ना तो ट्राली मालिका पता लगा पाया नाही ट्रैक्टर का पता लगा पाया साबरेंज अमोला अंतर्गत मामौनी कला बीट में रात्रि के अंधेरे में जंगलों का सफाया किया जा रहा है अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे जंगल माफियाओं को अभय दान प्राप्त है रात्रि के अंधेरे में रोजाना टैक्टर एवं बैलगाड़ी से लकड़ी का आदान-प्रदान चल रहा है।