विधुत विभाग की लापरवाही , हादसे को दे रहे है न्योता ,बैलगाड़ी से टकरा रहे हैं, बिजली के तार

0
34

एमपी के खरगोन जिले में बिस्टान बिजली विभाग लापरवाह होते जा रहा हैं!प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की भगवानपुरा तहसील के ग्राम बन्हैर में किसान को खेत में बैलगाड़ी से आने जाने में हो रही है, परेशानी! एवं बैलगाड़ी को खेत में आने जाने मे टकरा रहे है, बिजली के तार !और इस विषय पर गांव के खेत मालिक किसान गजराज सिंह राजपूत ( पटेल ) ने इण्डियन टिवि न्यूज़ से कहा कि मैंने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारी संजय यादव को इस बात की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है, लेकिन बिजली के कर्मचारी संजय यादव द्वारा बात को आना कानी करते हुए टाल दिया गया है, एवं नहीं ध्यान दे रहे है, बिजली विभाग के कर्मचारी! किसान पटेल ने ये भी कहा है की खेत में यंहा से आने जाने मे कोई अनहोनी या किसी प्रकार की दुर्घटना का कोई भी शिकार हो गया तो कौन होगा इसका जिम्मेदार, आखिर कौन भरेगा इसकी भरपाई और किसान द्वारा ये भी कहा गया है, कि अगर कोई ब्लॉक स्तर पर कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं सुनेगा तो मजबुरन डिएम साहब और कलेक्टर साहब को शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here