भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपने अभिनय के लिए जाने, जाने वाले शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी से तो सभी वाखिफ हैं। उनकी हर एक फिल्म बड़े परदे पर क्या शोर मचाती हैं इसके गन-गान तो हर जगह बजते हैं। करोडो की तादाद में अपनी फैन फॉलोविंग रखने वाले ैत्ज्ञ पर अगर कोई एक्टिंग ही ना आने का इलजाम लगा दे तो सोचिये इस बात पर किंग खान के फैंस का गुस्सा क्या कयामत लाएगा। कई फैंस शाहरुख को अपना भगवान मानते हैं तो कई शाहरुख के सोशल मीडिया पर फैन पेज भी बने हुए हैं। अगर कोई शाहरुख के बारे में कुछ गलत बोल देता है तो फैंस बहुत नाराज हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने किया है। जी हाँ! महनूर ने शाहरुख को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद शाहरुख के फैंस के बीच तो कयामत ही आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महनूर ने शाहरुख खान की एक्टिंग और लुक्स पर नेगेटिव कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि, श्शाहरुख खान एक शानदार बिजनेसमैन हैं और उन्हें पता है कि खुद की मार्केटिंग कैसे करते हैं। वल्कि इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि – शाहरुख को एक्टिंग नहीं आती है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर ने एक पाकिस्तानी शो हद करदी में शाहरुख खान के बारे में बात की जिसमे उन्होंने कई बातो के बारे में बोला। उन्होंने कहा- ष्शाहरुख खान की बहुत अच्छी पर्सनालनिटी है लेकिन अगर आप ब्यूटी पैरामीटर के हिसाब से देखेंगे कि कौन हैंडसम है तो वह इस पैरामीटर के अंदर नहीं आते हैं। उनकी पर्सनालिटी और औरा बहुत स्ट्रॉन्ग है जिसकी वजह से वह अच्छे लगते हैं। उनका और है लेकिन और भी कई खूबसूरत लोग हैं, जिनका औरा नहीं है तो उन्हें कोई नोटिस नहीं करता हैष्
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे कहा-ये मेरा शाहरुख खान को लेकर ओपिनियन है तो उन्हें एक्टिंग नहीं आती हैं। वह एक अच्छे बिजनेसमैन हैं जिन्हें पता है कि खुद को मार्केट कैसे करना है। उनके फैंस और लोग मेरी बातों से सहमत नहीं होंगे और कोई बात नहीं। कई अच्छे एक्टर हैं जो उनकी तरह सक्सेसफुल नहीं हैं। जिसके बाद से ही महनूर अपने इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनके बारे में खूब बुरा-भला बोल रहे हैं।