Follow Us

उत्तर पश्चिम रेलवे के धानक्या स्टेशन पर नए गुड्स टर्मिनल की शुरूआत

डी एल सारस्वत

श्रीगंगानगर के बनवाली में भी जल्द होगी गुड्स टर्मिनल की शुरुआत श्रीगंगानगर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा माल परिवहन को सुगम बनाने के लिये नियमित तौर पर विशेष प्रयास और नवाचार कर माल लदान को बढ़ाया जा रहा है। माल लदान को बढ़ाने व आसान बनाने के लिये मुख्यालय और मण्डल स्तर पर बिजनेस डवलमेंट यूनिट, गति शक्ति टर्मिनल और साईडिंग की स्थापना जैसे कार्य किये जा रहें है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे ने धानक्या स्टेशन पर पीपीपी मोड पर नवनिर्मित माल गोदाम और कन्टेनर रेल टर्मिनल की शुरूआत की उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विजय शर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर के निकट स्थित धानक्या स्टेशन पर माल परिवहन को सुगम व आसान बनाने के पीपीपी मोड पर नवनिर्मित माल गोदाम और कन्टेनर रेल टर्मिनल की शुरूआत की तथा यहाँ से कन्टेनर लोडिंग की गई मालगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। धानक्या स्टेशन पर स्थापित माल गोदाम व कन्टेनर रेल टर्मिनल के निर्माण से प्रतिमाह 10 से 15 रेक का आवागमन होगा जयपुर शहर के विस्तार और ओद्यौगिक विकास को देखते हुये धानक्या में माल गोदाम व कन्टेनर रेल टर्मिनल की शुरूआत होने से व्यापारियों को एक अतिरिक्त माल लदान की सुविधा प्राप्त होगी।इसी प्रकार बीकानेर रेल मंडल में बनवाली गुड्स शेड की शुरुआत भी जल्द की जा रही है इनके प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर इण्डस्ट्रीयल वाटर, पुट्टी, प्याज, किन्नू एवं चाईना क्ले जैसी नई कमोडिटीज का लदान प्रारम्भ किया गया है इस अवसर पर नरेन्द्र, मण्डल रेल प्रबंधक, जयपुर, प्रणय प्रभाकर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, अर्चना वास्तव सहित रेल अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे |

Leave a Comment