Follow Us

आत्महत्या मामले में नया मोड़ मृतक की बेटी निवेदिता सिंह राजपूत ने विभाग के अधिकारियों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

संवाददाता अंकुर जैन।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था लोठियाकिशना के प्रबंधक ईश्वर सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में नया मोड़
मृतक की बेटी निवेदिता सिंह राजपूत ने विभाग के अधिकारियों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
थाना बड़ौद सहित दर्जनभर स्तर पर शिकायती आवेदन सौंपकर जांच की गई मांग की

बड़ौद। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित लोटिया किशना के प्रबंधक ईश्वर सिंह राजपूत ने अपने ही खेत पर बनी झोपड़ी में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में मृतक की बेटी निवेदिता सिंह राजपूत ने थाना बड़ोद सहित विभिन्न स्तर पर आवेदन देकर सहकारिता विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक की बेटी का कहना है कि विभाग के एनके गुप्ता नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा सहित कुछ अधिकारी लगातार मेरे पिता पर जांच के नाम पर दबाव बना रहे थे एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। अधिकारी से प्रताड़ित होकर ही मेरे पिता द्वारा आत्महत्या का कदम उठाया गया है। आवेदन में बताना से संबंधित कई मामलों का उल्लेख किया गया है। बेटी ने आवेदन देकर वह लगाइ है कि मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर एफ आई आर दर्ज की जाए एवं उसे न्याय दिलाया जाए। इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है आज जो आवेदन प्राप्त हुआ है इसकी भी बारीकी से जांच की जाएगी और अगर मानसिक प्रताड़ना का मामला जांच में सामने आता है तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा एवं नियमानुसार जो भी कार्यवाही बनती है वह की जाएगी।

Leave a Comment