ग्राम जाहुर के जहागीर फलिया में नव विवाहिता की जलकर हुई मौत,मौके पर FSL की टीम के साथ पहुंची पुलिस

0
13

खेतिया थाना क्षेत्र के ग्राम जाहुर में एक नवविवाहिता की जलकर मौत होने का मामला सामने आया हे।नवविवाहिता महिला का नाम दुर्गेश्वरी पति रामेश्वर ठाकुर बताया गया हे और वह गड़ी फलिया जाहूर की निवासी थी।युवती का शव एक शासकीय विद्यालय के भवन में पाया गया।परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।घटना की जांच FSL टीम द्वारा की गई वहि परिजनों के कथनों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जायेगी।पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई हे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया हे।घटना स्थल पर, FSL टीम के DSO सुनील मकवाने, उनके सहयोगी के साथ जांच की, और मौके पर नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया,खेतिया पुलिस भी पहुंची थी।असामयिक मृत्यु के बाद परिवार के सदस्यो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा हे वही परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

तहसील रिपोर्टरः- प्रशांत सिरसाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here