गोरखपुर दक्षिणांचल की खबर श्री रुद्रचंडी यज्ञ एवम श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन का हुआ ध्वजारोहण

0
18

गोलाबाजार 26 फरवरी। गोला उप नगर स्थित वी एस ए वी इंटर कॉलेज परिसर में आरम्भ होने वाली श्री रुद्र चंडी यज्ञ एवम श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का ध्वजारोहण रविवार को खण्ड बिकास अधिकारी रघुनाथ सिंह द्वारा वेदाचार्य रामानुज त्रिपाठी द्वारा मंगलाचरण के उपरांत किया गया।
इस अवसर पर वेदाचार्य श्री त्रिपाठी ने कहा कि यज्ञ एक पुनीत कार्य है। जब तक हिमालय अपनी उच्चता के लिए सुरसरि अपनी पवित्रता के लिए चंद्रमा अपनी शीतलता के लिये इस धराधाम पर बिच रण करेंगे तब तक सरस्वती के वरद पुत्र जो लोग इस यज्ञ में सहयोग करेंगे उनकी कृतियां हमेशा धराधाम पर बिचरण करती रहेगी। इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य आचार्य डा प्रवीण पांडेय कार्यक्रम के संचालक कथा वाचक ब्रह्मानंद शास्त्री सहित क्षेत्र के सभ्रांत लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इंडियन टीवी न्यूज़ सूरजदीप मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here