गोरखपुर क्षेत्र की खबर डाक्टर की गल‌ती से नौनिहाल शिशु ने तोड़ा दम

0
18

गोलाबाजार 13 मार्च। गोला क्षेत्र में दुकान लगाकर बैठे अयोग्य चिकित्सक व जगह जगह सेंटर खोल कर बैठी अपने पीठ पर स्त्री रोग बिशेषज्ञ का बैनर चिपकाए तथाकथित महिला चिकित्सक लोग कब तक नौनिहालो का जान लेते रहेंगे। नीम हकीम खतरे जान की कहावत कब तक गोला क्षेत्र के चरितार्थ होते देखा जाएगा।यह प्रश्न क्षेत्र कि जनता स्वास्थ्य विभाग के जिला मुखिया सी एम ओ साहब के साथ साथ शासन व प्रशासन से पूछती नजर आ रही है। क्या उरुवा सिकरीगंज की तरह गोला में स्वास्थ्य बिभाग का डंडा नही चलेगा।आखिर यह लोग कब तक खुले आम सीधे साधे मरीजो के साथ जानलेवा खेल खेलते रहेंगे।
बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डिहवा निवासी अमित हरिजन के पत्नी को डिलवरी होना था।रविवार को तबियत खराब हुई तो वह लेकर पड़ौली स्थित एक महिला तथाकथित चिकित्सक के यहां पहुचा।एक बजे रात में डिलवरी सकुशल सम्पन्न हुआ ।लेकिन बच्चे की स्थित बिगड़ने लगी ।महिला डॉक्टर ने अमित को सलाह दिया कि सरकारी अस्पताल के पास अमुक नाम के डॉक्टर है ।जो बच्चों का इलाज करते है तत्काल लेकर चले जाइये।बेचारा अमित जच्चा बच्चा दोनों को लेकर महिला डॉक्टर द्वारा बताए गए चिकित्सक के पास पहुचा।डॉक्टर साहब ने बच्चे को अपने यहां रखकर ट्रीटमेंट शुरू किया ।सुबह जब सात बजा तब डॉक्टर ने कहा कि स्थित ठीक नही लेकर बड़हलगंज जाओ।अमित दोनों को लेकर बड़हलगंज के लिए निकला कि रास्ते में ही बच्चा चल बसा।अमित अपने परिवार के साथ पुनः डॉक्टर साहब के यहां पहुचा।डॉक्टर साहब फरार हो गए।अमित का आरोप था कि डॉक्टर ने हम लोगो को गुमराह करके पांच घण्टे रोक रखा था।अगर हम समय से कुशल डॉक्टर के पास पहुच गए होते तो शायद मेरे बच्चे का जान बच गया होता। मौके पर गोला पुलिस भी पहुची।पुलिस ने पीड़ित से घटना की तहरीर देने की बात कही। वही दूसरी तरफ मामले का समझौता का प्रयास शुरू हो गया।
सनद रहे गोला तहसील मुख्यालय से लेकर सी एच सी गोला के अगल बगल दर्जनों अस्पतालों की बाढ़ आ गयी है।क्षेत्र में जो लोग बिना डिग्रीधारी स्वस्थ्य बिभाग की अनुकम्पा से अपनी दुकान खोलकर सीधे साधे मरीजो को उपचार दे रहे है ।जब मरीज की स्थिति खराब होने लगती है तब सीधे जबाब देते है कि बड़े डॉक्टर को दिखवा दीजिये।इस ब्यवस्था से क्षेत्र के लोगो मे भारी असन्तोष ब्याप्त है।क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रशासन व सी एम ओ महोदय से मांग किया है कि बिभाग का डंडा गोला क्षेत्र में भी चलाया जाए जिससे अकुशल चिकित्सक व अनाधिकृत अस्पताल बंद हो ।मरीजो को कुशल चिकित्सक द्वारा इलाज सही ढंग से मिल सके।

इंडियन टीवी न्यूज़ सुरजदीप मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here