Follow Us

नकाबजनी मारपीट एवं चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार कटनी

  1. नकाबजनी मारपीट एवं चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार कटनी ॥ कैमोर पुलिस के द्वारा तीन थानों से चोरी , नकाबजनी एवं मारपीट के मामलों में फरार चल रहे आरोपी राकेश पटेल निवासी सलैया कोहरी को गत दिवस जिला सतना के मैहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के द्वारा हाल ही में आयोजित जिला कटनी की क्राइम मीटिंग में ऐसे फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के लिए निर्देश दिए हैं , जिनके विरुद्ध धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत फरारी में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किए जा चुके हैं और जो अभी भी फरार चल रहे हैं । उक्त निर्देश के पालन में टी.आई. कैमोर अरविंद जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक जगदीश पांडे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, कन्हैया और आरक्षक सनिल के साथ थाना कैमोर के अपराध क्रमांक 314/21 धारा 325, 232,294, 506 ,34 भारतीय दंड विधान , थाना उचेहरा जिला सतना के अपराध क्रमांक 181 /21 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान एवं *थाना बदेरा जिला सतना के अपराध क्रमांक 119 /21 379, 411 भारतीय दंड विधान में फरार चल रहे राकेश पटेल पिता राम विशाल पटेल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सलैया कोहरी थाना कैमोर जिसके विरुद्ध धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत फरार घोषित किया जाकर माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया था, को गत दिवस मैहर जिला सतना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी राकेश पटेल के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सतना के द्वारा भी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया है।

Leave a Comment