दो क्लिनिक सीज कर अपनी पीठ थपथपा रहे पलिया कलां सीएचसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

0
21

संजय सिंह लखीमपुर खीरी

तहसील पलिया कलां में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद। झोला छापों की क्लिनिक सील होने के बाद भी बवासीर,भगंदर, हेड्रोसिल का बेखौफ होकर कर रहे ऑपरेशन। एक तरफ पलिया कलां छेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खानापूर्ति के लिए मीडिया के सामने देते है खोखली चेतावनी। वहीं दूसरी ओर सीज हुए क्लिनिक के झोला छाप डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मामले को ले दे कर रफा दफा करने के लिए विभाग के काट रहे चक्कर। कमरे में कैद हुई वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की झोला छाप डॉक्टर किस तरह से स्वास्थ्य विभाग से मिलकर मामले को निपटाने में लगे हैं। दूसरी ओर अधीक्षक की तीन दिनों में झोला छाप डॉक्टरों को छेत्र छोड़ने की चेतावनी। अब देखना या है की क्या वाकई स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी सही सिद्ध होगी या इसी तरह प्रशासन मीडिया और पब्लिक को गुमराह करने के लिए खोखली चेतावनी देता रहेगा विभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here