रिपोर्टर – शिवेंद्र सिंह सतना
डॉक्टर रश्मि सिंह ने किसानों एवं युवाओं के साथ मिलकर रेल प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार एवं किसानो को मुआवजा नहीं दिए जाने पर एस. डी. एम. को सौंपा ज्ञापन|
नागौद तहसीली में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने किसानों एवं युवाओं के साथ मिलकर रेल प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार एवं किसानो को मुआवजा नहीं दिए जाने पर नागौद एस. डी. एम. धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपाlरेल लाइन परियोजना से प्रभावित किसान है जो हमारी जमीन नई रेलवे परियोजना के भूमि अधिग्रहण (2014-2015-2016) मे अधिग्रहण हुई है व कुछ किसानो को अभी मुआवजा राशि नही दी गयी है एक ही लाइन मे दोहरी नीति अपनाई जा रही है इस लाइन मे कुछ किसान भाईयो को रोजगार दिया गया है और कुछ किसान भाइयों को रोज़गार नही दिया गया। ललितपुर, खजुराहो, छतरपुर, पन्ना, नागौद, सतना तथा रीवा गोविंदगढ़, सीधी, सिंगरौली रेल परियोजना के भूमि अश्रीतो को रोजगार न दिये जाने के कारण किसान एवं युवा धरना प्रदर्शन कल से करेंगेl प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य वरुण गुर्जर, बबलू सिंह परिहार, गंगवरिया सरपंच पुरषोत्तम प्रजापति,जगन कुशवाहा, प्रिया गौतम, ज्ञानचंद्र,अखंड प्रताप, शशि सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जगलाल पटेल, गणेश दहिया पहलवान पटेल, निवास सिंह, हीरू पटेल, अजय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, कैंहैया त्रिपाठी, चंद्रकुमारी पटेल आदि रहें।