Follow Us

ब्योहारी पहुंचते पहुंचते पालक मंत्री का विकाश यात्रा ने तोड़ा दम यात्रा के दौरान दिखाए गए काले झंडे जयसिंहनगर में भी कार्यक्रम रहा असफल

इस समय मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा विगत 5 फरबरी से समूचे मध्यप्रदेश में विकाश यात्रा का आगाज किया गया है जिसमे सत्ता पक्ष के नेताओ के साथ तमाम सरकारी अमला पूरे लाव लस्कर के साथ तत्पर दिखा लेकिन आज के विकाश यात्रा से साफ प्रतीत हुआ की न तो प्रशासनिक अधिकारियों को न ही नेताओ को जनसमस्याओं से कोई सरोकार है तभी तो शहर के बीचों बीच स्थिति बस स्टैंड में ही तमाम दिहाड़ी कमाने वाले ठेले टपरी वालो को हटा कर अपने खोखले विकाश के पुलिंदा खोलने हेतु मंच तैयार कर दिया कार्यक्रम में इतनी भारी मात्रा में अव्यवस्था फैली की पालक मंत्री के आगमन से चंद मिनटों पहले सड़को में जाम की स्थिति निर्मित हो गई कई घंटे तो आपात सेवा दे रहे एंबुलेंस भी उक्त अव्यवस्था का दंश झेलते सड़को पर खड़ी रही वही नेता मंच से सरकार की वर्षो पुरानी योजनाओं से जनता का ध्यान आकर्षित करने का असफल प्रयास करते दिखे वहरहाल जो भी लेकिन हर परिस्थिति में इन नेताओ के कृत्यों का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है क्युकी चुनावी वर्ष होने के कारण अब राजनैतिक दलों को जनता की याद आई तभी तो कांग्रेस पार्टी भी विकाश यात्रा के तर्ज पर समूचे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम संचालित कर रखी जब कोविड़ महामारी के दौरान गरीब पैदल चलकर मर रहा था तब इन राजनेताओं को जनता याद नही आई इसी विषय को लेकर आज हमारे संभागीय ब्यूरो चीफ बीके तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओ से प्रतिक्रिया लिया एवम उनसे कड़वा सवाल जवाब भी किया|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी

Leave a Comment