Follow Us

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नर्मदा तट पर मेले में उमड़ा जनसैलाब

हर वर्ष की भांति मकर संक्रांति पर प्रतिवर्ष मेला लगता है कड़ाके की ठंड के बीच भक्तों को आना जाना लगा रहा सुबह से ही श्रद्धालु मकर संक्रांति की डुबकी लगा रहे हैं शुक्लेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष दो मेला लगते हैं एवं शुक्लेश्वर धाम गुरुचरण समाधि के नाम से जाना जाता है यहां पर गुरुदेव द्वारा जीवित समाधि ली गई है उस स्थान पर हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं 4 दिन चलने वाला मकर संक्रांति का मेला प्रथम डुबकी के साथ प्रारंभ हो चुका है मेले की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौजूद पीतम सिंह लोधी तहसीलदार महोदय एवं ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप लोधी घनश्याम सिंह जी खजुरिया मझले भैया नैतिक भेनिया मोहन भगत छोटे भैया रघुवंशी कुबेर सिंह तिलोदिया महेश कुमार जी धनोलिया सांसद प्रतिनिधि गुड्डा भैया जघेनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहते हैं|

Leave a Comment