बरेली नगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव अखाड़ा एवं व्यामशाला के तत्वधान में नगर में निकली विशाल शिव बारात

0
16

बरेली नगर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव अखाड़ा एवं व्यामशाला बरेली के तत्वाधान में विराट शिव महा बरात का आयोजन किया जाता आ रहा है इस वर्ष भी विराट शिव महा बारात का आयोजन किया गया जो कि नगर के श्री शिव हनुमान मंदिर प्रेम नगर कॉलोनी से विराट महाभारत प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए पुनः श्री शिव हनुमान मंदिर पहुंचकर विराट महाभारत का समापन किया गया विराट शिव बारात में लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे शिव बारात में भगवान भोलेनाथ एवं उनके भूतो का स्वरूप रखे हुए कलाकार जो सबका मन मोह रहे थे वही शिव बारात में महिलाएं अपने सर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी तो डीजे की धुन पर युवक युबती थिरक रहे थे विराट शिव महा बारात में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नगर के नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया विराट शिव बारात में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई विराट शिव महा बारात समापन के उपरांत रात्रि में रुद्राभिषेक एवं पांच कन्याओं का विवाह का आयोजन किया गया विराट शिव बारात में काफी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए|

इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए जिला संवाददाता मंगल सिंह चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here