बून्दी 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को पंडित ब्रज सुंदर शर्मा सामान्य चिकित्सालय बूंदी जनाना परिसर में स्थित मीटिंग हॉल में स्वर्गीय पंडित उत्सव लाल शास्त्री जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सत्येश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर जी विजय ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!
इन्होंने स्वर्गीय पंडित उत्सव लाल जी शास्त्री की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार जनों के द्वारा अस्पताल के पीएनसी वार्ड में 3 स्टील की बेंचो तथा 4 बड़े डस्टबिन तथा रघुनाथपुरा स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए 25 टेबल स्टूल के सेट को सहयोग के रूप में दिए जाने की सराहना करते हुए!बताया कि पंडित जी का परिवार हर पुण्यतिथि पर कोई न कोई सहयोग वंचित वर्ग की सहायता करता हुआ आया है प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय द्वारा भामाशाह अमित शर्मा पूर्व प्रधान तालेड़ा, मीनाक्षी व्यास सरपंच रघुनाथपुरा, कृष्णा गौतम, मुकेश गौतम, गोपाल शर्मा आदि को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया| कार्यक्रम मंच संचालन विकास दीक्षित द्वारा किया गया!
इस अवसर पर डॉ चंद्रेश मीणा, डॉ भोला शंकर मीणा, नर्सिंग अधीक्षक सोबरन सिंह, छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुबे, नरेन्द्र गोतम, सत्यनारायण मीणा, शिव दाधीच ,अब्दुल सलाम, सुदेश गौतम , रितेश सोनी, अनीस अहमद,भानु शर्मा, देवराज , त्रिलोक गुप्ता, बाबूलाल राव , मनोज शर्मा, सुनीता दुबे, उमारानी सहित कई नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे|
संवादाता पुरुषोत्तम बून्दी