श्याम पाराशर इंडियन टीवी न्यूज़
चौमू एमजेएफ शिक्षण संस्थान अनुपस्थिति का डर दिखा कालेज प्रशासन मांग रहा है छात्रों से डोनेशन एमजेएफ आयुर्वेद कालेज के छात्र बैठे ह धरने पर, चौमूं पुलिस पहुंची मौके पर लगातार विवादों में रहने वाला एमजेएफ शिक्षण संस्थान पर मोटा डोनेशन मांगने का लगाया छात्रों ने आरोप आयुर्वेद कालेज के विधार्थियो से मांगा जा रहा है मोटा डोनेशन, 50 हजार रुपए मांगने की बात सामने आ रही है 100 से ज्यादा विधार्थियो ने शिक्षण संस्थान के खिलाफ जताया विरोध, प्रति विधार्थी से 75 प्रतिशत उपस्थित दिखाने के लिए ढाई सौ से ₹500 प्रतिदिन के वसूली का लागया छात्रों ने आरोप जिस पर भी किसी प्रकार की कोई रसीद संस्थान द्वारा नहीं दी जा रही जानकारी के अनुसार 21 मार्च से बताया जा रहा है एग्जाम, जबकि 100 से ज्यादा छात्रों का संस्थान फार्म नहीं कर रही जमा पहले भी एमजेएफ शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर आदि के खिलाफ चौमूं थाने में दर्ज हो चुके हैं मुकदमे – सालों से संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों के भविष्य पर मंडरा रहा ह खतरा|